नोएडा, अक्टूबर 31 -- ग्रेटर नोएडा, कार्यालय संवाददाता। कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी के लिए उत्तर प्रदेश का तीसरा मैच दो नवंबर से यूपी व रेलवे की टीम के बीच ग्रेटर नोएडा के शहीद विजय सिंह पथिक खेल परिसर में होगा। इसकी तैयारी शुरू कर दी गई है। मुकाबले में शानदार प्रदर्शन के लिए दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने शुक्रवार को नेट पर अभ्यास किया। यूपी टीम के खिलाड़ी सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर एक बजे तक नेट में डटे रहे। वहीं रेलवे के खिलाड़ियों ने सुबह 11 बजे से अभ्यास शुरू किया। बल्लेबाजी और गेंदबाजी के लिए भी खिलाड़ियों ने पसीना बहाया। शनिवार को दोनों टीमें सुबह के पहले सत्र में फिर से अभ्यास करेंगी। खेल परिसर में 2 से 5 नवंबर तक यूपी व रेलवे के बीच चार दिवसीय टेस्ट मैच खेला जाएगा। यूपी की टीम सुबह करीब 9:30 बजे मैदान में पहुंची और 10 बजे से अभ्यास किया।...