वाराणसी, जून 28 -- वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। एमपी के उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा कि उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश पर्यटन और निवेश की असीम सम्भावनाएं हैं। काशी विश्वनाथ, महाकालेश्वर और ओमकारेश्वर धाम समेत यूपी और एमपी के प्राचीन मंदिरों को जोड़कर पर्यटन सर्किट (पर्यटन कॉरिडोर) बनाने पर विचार चल रहा है। इसका उद्देश्य श्रद्धालुओं और पर्यटकों एक ही विजिट में सभी जगहों पर दर्शन-पूजन तथा भ्रमण करना है। उपमुख्यमंत्री शुक्रवार शाम लालपुर-पांडेयपुर स्थित एक तारांकित होटल में मध्य प्रदेश पर्यटन विभाग की ओर से आयोजित कार्यक्रम 'रोड-शो में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में एमओयू हुआ है। इससे न केवल पर्यटन सर्किट के जरिए बाबा विश्वनाथ, बाबा महाकाल और ओंकारेश्वर धाम जुड़ेंगे बल्कि बुद्ध सर्किट के विक...