अंबेडकर नगर, जनवरी 20 -- दुलहूपुर, संवाददाता। जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत यूपी एसटीएफ टीम यूनिट अयोध्या को बड़ी सफलता मिली है। यूपी एसटीएफ ने 50 हजार रुपए के इनामी वांछित अभियुक्त करिया लोना पुत्र रत्तीलाल निवासी शाहपुर फिरोजपुर थाना जलालपुर को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक अभिजीत आर शंकर के निर्देशानुसार तथा पुलिस महानिरीक्षक अयोध्या परिक्षेत्र के मार्गदर्शन में चल रहे अभियान के क्रम में यह कार्रवाई की गई। गिरफ्तार अभियुक्त जानलेवा हमले में वांछित था, जिस पर 50 हजार रुपए का पुरस्कार घोषित था। यूपी एसटीएफ टीम यूनिट अयोध्या ने मुखबिर की सूचना पर सोमवार की रात सुलतानपुर जनपद के थाना लम्भुआ क्षेत्र के बेलखरियापुर में साईं मंदिर के पास महंत तिवारी की दुकान के निकट से अभियुक्त को गिरफ्तार ...