प्रयागराज, दिसम्बर 8 -- आदित्य राज तिवारी को उत्तर प्रदेश की अंडर-19 क्रिकेट टीम में शामिल किया गया है। इलाहाबाद क्रिकेट एसोसिएशन के संयुक्त संयोजक (प्रबंधन) सोमेश्वर पांडेय के अनुसार यह टीम आठ दिसंबर से गुवाहाटी में असम के खिलाफ मैच खेलेगी। भावापुर निवासी हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के पूर्व कोषाध्यक्ष आशुतोष तिवारी के पुत्र आदित्य दाएं हाथ के बल्लेबाज हैं। वह अंडर-16 टीम में भी रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...