बरेली, सितम्बर 23 -- बरेली। डिस्ट्रिक्ट बैडमिंटन एसोसिएशन बरेली की ओर से यूनेक्स सनराइज संजय अग्रवाल स्मारक उत्तर प्रदेश अंडर-13 बैडमिंटन चैंपियनशिप का आयोजन 24 से 26 अक्टूबर तक स्मार्ट सिटी हॉल स्पोर्ट्स स्टेडियम में होगा। एसोसिएशन सचिव अनिल मेहरोत्रा ने बताया कि बालक-बालिका एकल व युगल वर्ग में लखनऊ, नोयडा, वनारस, मेरठ, मुरादाबाद, पीलीभीत, बरेली और गाजियाबाद समेत अन्य जिलों से करीब 200 खिलाड़ी भाग लेंगे। इस प्रतियोगिता से उत्तर प्रदेश टीम का चयन कर 26 से 29 नवंबर को बिहार में होने वाली अखिल भारतीय चैम्पियनशिप में भेजा जाएगा। अध्यक्ष डीएल खट्टर के अनुसार विजेताओं को एक लाख रुपये के इनाम वितरित किए जाएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...