लखनऊ, नवम्बर 5 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीसीडा) ने ई-नीलामी से 50 भूखंडों की नीलामी की है। इस ई-नीलामी में 12 औद्योगिक क्षेत्रों के कुल 50 भूखंड (लगभग 30.5 एकड़ भूमि) की सफल नीलामी हुई। इनमें 46 भूखंड औद्योगिक इकाइयों, 3 हाउसिंग प्रोजेक्ट्स और एक होटल निर्माण के लिए आवंटित किए गए। नीलामी में भोगांव (मैनपुरी), एम.जी. रोड (हापुड़), बेगराजपुर (मुज़फ्फरनगर), ट्रांस गंगा सिटी (उन्नाव), उरई (जालौन), उतेलवा (अमेठी) सहित विभिन्न औद्योगिक क्षेत्रों के भूखंड शामिल थे। इस ई-नीलामी में नामी कंपनियों के साथ कई स्थानीय उद्यमियों ने भी भाग लिया, जिससे प्रदेश में हजारों प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार अवसर सृजित होने की संभावना है। महिला निवेशकों की सशक्त भागीदारी इस नीलामी में 6 महिला निवेशकों ने सफलतापूर्वक...