मुरादाबाद, दिसम्बर 24 -- मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) द्वारा अंडर-15 बालिका खिलाड़ियों के लिए संभावित प्रशिक्षण शिविर का आयोजन 26 से 30 दिसंबर तक कमला क्लब, कानपुर में किया जा रहा है। जिसमें जनपद से अलिया का चयन हुआ है। इससे शहर के खिलाड़ियों में खुशी का माहौल है। डीएसए सचिव विजय गुप्ता ने बताया कि यूपीसीए द्वारा यह भी स्पष्ट किया गया है कि खिलाड़ी अपने साथ रंगीन क्रिकेट किट अनिवार्य रूप से लेकर आएं, ताकि अभ्यास सत्रों में किसी प्रकार की असुविधा न हो।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...