देहरादून, सितम्बर 19 -- आपदा की स्थिति में बिजली न आने पर 1912 पर करें शिकायत हर जिले में अतिरिक्त स्टाफ के साथ ही जरूरी सामान उपलब्ध कराने के निर्देश देहरादून, मुख्य संवाददाता। आपदा से निपटने और तत्काल राहत सुनिश्चित कराने को यूपीसीएल ने डिजास्टर रिस्पांस टीम तैनात कर दी हैं। आपदा की स्थिति में बिजली न आने पर उपभोक्ता 1912 पर शिकायत दर्ज करा सकेंगे। एमडी यूपीसीएल ने हर जिले में अतिरिक्त स्टाफ के साथ ही जरूरी सामान उपलब्ध कराने के के निर्देश दिए। एमडी यूपीसीएल अनिल कुमार ने बताया कि सभी जिलों में डिजास्टर रिस्पांस टीम तैनात रहेगी। जो आपातकालीन परिस्थितियों में तत्काल कार्रवाई करेगी। यूपीसीएल के सभी कंट्रोल रूम और सब स्टेशन को भी सतर्क रहने और उपभोक्ताओं को तत्काल सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं। फील्ड स्टाफ को हाई अलर्ट पर रहने ...