लखनऊ, नवम्बर 7 -- लखनऊ, संवाददाता। शक्ति कप के लिये खेले जा रहे टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के लीग मैच में यूपीपीसीएल हेड क्वार्टर और एमवीवीएनएल ने जीत दर्ज की। एमवीवीएनएल ने मुख्यालय लेखा क्रिकेट क्लब को 73 रन और यूपीपीसीएल हेडक्वार्टर ने यूपीपीटीसीएल को 52 रनों के अंतर से शिकस्त दी। सेज ग्राउंड पर खेले गये मैच में मैन ऑफ द मैच हिमांशु वार्ष्णेय की आतिशी बल्लेबाजी की बदौलत यूपीपीसीएल हेड क्वार्टर ने यूपीपीटीसीएल को 52 रनों के अंतर से हरा दिया। यूपीपीसीएल हेडक्वार्टर के 170 रनों के जवाब में यूपीपीटीसीएल की टीम 118 रनों क योग पर सिमट गई। विजयी टीम से हिमांशु ने 47 गेंदों में आठ चौके और तीन छक्के की बदौलत 76 रन बनाये जबकि हसरान हुसैन ने चार विकेट लिये। दूसरे मैच में एमवीवीएनएल ने 5 विकेट खोकर 181 रन बनाये। बीके सक्सेना ने सबसे अधिक 73 रन बनाये...