लखनऊ, नवम्बर 5 -- लखनऊ, संवाददाता। सेग क्रिकेट स्टेडियम में चल रहे शक्ति कप क्रिकेट टूर्नामेंट में बुधवार को दो मुकाबले खेले गए। यूपीपीटीसीएल और यूपीपीसीएल हेडक्वार्टर टीम ने अपने-अपने खेल में जीत दर्ज की। यूपीपीटीसीएल टीम ने यूपीआरवीयूएनएल टीम को आठ विकेट और यूपीपीसीएल हेडक्वार्टर ने मुख्यालय लेखा क्रिकेट क्लब को 33 रन से मात दी। यूपीपीटीसीएल और यूपीआरवीयूएनएल के बीच हुए पहले बल्लेबाजी करते हुए यूपीआरवीयूएनएल हेडक्वार्टर ने 19.2 ओवर में 123 रन बनाए। जवाब में यूपीपीटीसीएल के प्लेयर ऑफ द मैच बीके यादव के 49 गेंद पर 77 रनों नाबाद पारी की बदौलत 13.5 ओवर में मात्र दो विकेट खोकर लक्ष्य प्राप्त कर लिया। दूसरे मुकालबे में प्लेयर ऑफ द मैच शशि शेखर यादव के 55 रन रन की अर्द्धशतकीय पारी के दम पर यूपीपीसीएल हेडक्वार्टर ने नौ विकेट पर 166 रन बनाए। लक्...