हापुड़, नवम्बर 29 -- भाकियू अराजनैतिक के प्रतिनिधि मंडल ने गंगा एक्सप्रेसवे पर अधूरी सर्विस रोड को पूरा कराने की मांग को लेकर यूपीडा के अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी हरि प्रताप शाही से मुलाकात की। भाकियू के जिलाध्यक्ष पवन हूण ने बताया कि मेरठ के बिजौली से शुरू गंगा एक्सप्रेस-वे जनपद हापुड़ होते हुए गुजर रहा है। इसमें सिंभावली व हिम्मतपुर के बीच रेलवे लाइन होने के कारण सर्विस रोड नहीं बनायी गयी है, जहां एनएच-9 से करीब 60 गांवों का आवागमन बाधित है। क्योंकि जिले के सभी सरकारी दफ्तर व शुगर मिल व दोनों कृषि मंडियां एनएच-9 मार्ग पर जुड़ते हैं, क्योंकि एनएच-9 पर जाने के लिए कोई समुचित मार्ग की व्यवस्था नहीं है। ऐसे में सर्विस रोड न बनने से इस क्षेत्र का कभी औद्योगिकरण भी नहीं हो पाएगा, और इस क्षेत्र का विकास भी पिछड़ जाएगा। रेलवे क्रॉसिंग पर पार क...