वाराणसी, जनवरी 29 -- वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। यूनिफाइड पेंशन योजना (यूपीएस) के विरोध में डीएलडब्ल्यू रेल मजदूर यूनियन ने मंगलवार को बरेका में प्रदर्शन किया। इसमें कर्मचारियों ने इस योजना को रद्द कर पुरानी पेंशन योजना (ओपीएस) लागू करने की मांग की। संगठन मंत्री सुशील कुमार सिंह ने कहा कि केन्द्र सरकार अब कर्मचारियों के वेतन के 10 फीसदी अंशदान हड़पना चाहती है। अध्यक्ष प्रदीप कुमार यादव ने कहा कि पहले एनपीएस (नई पेंशन योजना) और अब यूपीएस के नाम पर सरकार गुमराह कर रही है। इसमें दीपक कुमार, विष्णु देव दुबे, देव नारायण भट्ट, कौशल चौरसिया, मदन कुमार, सरोज कुमार सिंह, राजू राजेश, चितरंजन कुमार, अमर कुमार, हरिशंकर कश्यप, शशि समीर, प्रदीप तिवारी, मृत्युंजय भास्कर, दयानंद मंडल, अशोक कुमार, कुमार प्रिंस आदि शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति...