प्रतापगढ़ - कुंडा, जनवरी 28 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन के पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों ने अटेवा के आह्वान पर मंगलवार को एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष डॉ. अनिल पांडेय की अगुवाई में विरोध में नारेबाजी कर यूपीएस की प्रतियां जलाकर विरोध प्रकट किया। इस मौके पर वक्ताओं ने एनपीएस से अधिक नुकसानदेह यूपीएस को बताते हुए केंद्र सरकार की पेंशन नीतियों के प्रति अपना विरोध जताया। उन्होंने कहा कि एक भी कर्मचारी यूपीएस के समर्थन में नहीं है, एनपीएस धोखा है और यूपीएस एक महाधोखा। इस मौके पर संगठन के जिला महामंत्री राकेश यादव ने कहा कि आम आदमी के बच्चे सरकारी नौकरियों में आते हैं, सरकारी नौकरी और पुरानी पेंशन उसकी सामाजिक सुरक्षा है। उनके साथ छल किया जा रहा है। इस मौके पर उदयराज सिंह, हरी शंकर, संदीप सिंह, मान सिंह यादव, बीके श्रीवास्त...