मुरादाबाद, जनवरी 28 -- केन्द्र सरकार द्वारा घोषित नई पेंशन स्कीम यूपीएस (यूनिफाइड पेंशन स्कीम) का गजट जारी होते ही कर्मचारी इसके विरोध में उतर आए। मंगलवार को मुरादाबाद में कर्मचारियों और शिक्षकों ने यूपीएस का गजट जारी किए जाने को लेकर अपना विरोध दर्ज कराया। प्रदर्शन करके पुरानी पेंशन स्कीम बहाल करने की मांग उठाई। ऑल टीचर्स इंपलाइज वेलफेयर एसोसिएशन (अटेवा) की जिला शाखा के तत्वावधान में इससे जुड़े शिक्षक और कर्मचारी बड़ी संख्या में मंगलवार दोपहर जिला चिकित्सालय परिसर में इकट्ठे हुए। डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष संदीप बडोला ने कहा कि एक जनवरी 2004 को केंद्र सरकार द्वारा पुरानी पेंशन व्यवस्था को समाप्त कर शेयर बाजार पर आधारित नई पेंशन व्यवस्था को लागू करके देश के शिक्षकों एवं कर्मचारियों की भविष्य की सुरक्षा पू...