अल्मोड़ा, जनवरी 28 -- अल्मोड़ा। पुरानी पेंशन लागू नहीं होने पर कार्मिकों ने आक्रोश व्याप्त है। मंगलवार को कार्मिकों ने यूपीएस गो बैक और यूपीएस मुर्दाबाद की प्रतियां बनाकर उन्हें जलाया। सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और जल्द पुरानी पेंशन बहाल करने की मांग की। यहां मंडलीय अध्यक्ष एजुकेशनल मिनिस्ट्रियल ऑफिसर्स एसोसिएशन पुष्कर सिंह भैसोड़ा, सुरेश चंद्र जोशी, मोहित पांडेय, दुर्गा नेगी, बलवंत तड़ागी, मदन कुमार, देवेंद्र सिंह नेगी, दीपा उपाध्याय, निधि पांडेय, सुरेंद्र कुमार, बसंत सिंह बिष्ट, दिनेश आर्या, पान सिंह मेर, गोविंद सिंह रावत, शिव दत्त तिवारी, महेंद्र सिंह गुसाईं, पुष्पा काण्डपाल आदि रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...