प्रतापगढ़ - कुंडा, जनवरी 28 -- लक्ष्मणपुर। इलाके के कटैया स्थित शंकर इंटर कॉलेज में मंगलवार को कर्मचारियों ने प्रधानाचार्य डॉ. राघवेंद्र पांडेय के नेतृत्व में सरकार की ओर से लागू एनपीएस और यूपीएस के विरोध में विरोध प्रदर्शन किया। कर्मचारियों ने यूपीएस, एनपीएस मुर्दाबाद के नारे लगाए। इसके साथ ही यूपीएस की प्रतियां जलाकर अपना विरोध व्यक्त किया और पुरानी पेंशन स्कीम लागू किए जाने की मांग की। इस मौके पर जितेंद्र शर्मा, शैलेंद्र प्रताप सिंह, आलोक प्रताप सिंह, संजय श्रीवास्तव, दिनेश चौधरी, वरुण शुक्ल, महेंद्र मिश्र, धनराज सरोज, राजेश बहादुर सिंह, रवींद्र सिंह, धनंजय सिंह, अनुज यादव, विजय यादव, अनुज श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...