धनबाद, जनवरी 29 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता झारोटेफ (झारखंड ऑफिसर्स, टीचर्स एंड एम्पलाइज फेडरेशन) के आह्वान पर मंगलवार को जिले के स्कूलों समेत अन्य कार्यालयों में यूपीएस (यूनिफाइड पेंशन स्कीम) का बहिष्कार किया है। स्कूलों व अन्य कार्यालयों में यूनिफाइड पेंशन स्कीम (यूपीएस) लिखी हुई प्रतियां जलाकर विरोध दर्ज किया। झारोटेफ के प्रांतीय अध्यक्ष विक्रांत सिंह और महासचिव उज्ज्वल तिवारी के नेतृत्व में यह विरोध कार्यक्रम चला। झारोटेफ के प्रांतीय महासचिव उज्ज्वल तिवारी ने कहा कि प्रांतीय कार्यकारिणी में लिए गए निर्णय के आलोक में सभी जिलों में सादे कागज पर यूनिफाइड पेंशन स्कीम लिखी हुई प्रतियां जलाकर विरोध दर्ज किया गया। पूरे देश में हूबहू पुरानी पेंशन योजना बहाल कराने के लिए संघर्ष जारी रहेगा। एनपीएस धोखा है तो यूपीएस महाधोखा है। जिलाध्यक्ष जय होरो ...