पूर्णिया, मई 1 -- भवानीपुर, एक संवाददाता। देश की प्रतिष्ठित परीक्षा यूपीएससी में 200वां रैंक लाने वाले भवानीपुर के सुमित कुमार गुप्ता को बधाई देने का सिलसिला जारी है। पूर्णिया विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग के पूर्व अध्यक्ष प्रो. डॉ. घनश्याम यादव, विजन एकेडमी के शिक्षक राजकुमार, समाजसेवी वीरबल ठाकुर, कुमार मंगलम उनके घर पहुंचकर शुभकामनाएं दी। डॉ. घनश्याम यादव ने कहा कि देश की सबसे कठिन परीक्षा में अव्वल आकर सुमित ने समूचे भवानीपुर का नाम रौशन किया है। उन्होंने कहा कि अद्भुत प्रतिभावान, शांत, गंभीर एवं हंसमुख स्वभाव के सुमित ने विपरीत परिस्थिति में भी सफलता प्राप्त की है। वहीं इस मौके पर शिक्षक राजकुमार ने कहा कि सुमित की सफलता क्षेत्र के युवाओं के लिए प्रेरणा का काम करेगी। वीरबल ठाकुर ने कहा कि सुमित आज तक जिस किसी भी परीक्षा में हिस्सा लिय...