गिरडीह, जुलाई 17 -- झारखंडधाम। जमुआ प्रखंड के चुंगलो पंचायत के बिरना डाबर गांव के सेवानिवृत्त शिक्षक रीतलाल मंडल के कनिष्ठ पुत्र जितेन्द्र कुमार यूपीएससी में सफल हुए हैं। जितेंद्र सम्प्रति बिहार शिक्षा विभाग में कार्यरत है। बड़े भाई चितरा कोलियरी में माइनिंग सरदार है। जितेंद्र को यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन न्यू दिल्ली से पत्र आया है। जिसमें अंडमान निकोबार की राजधानी पोर्ट ब्लेयर में डॉ. एस राधाकृष्णन में लेक्चरर पद पर ज्वाइन करने को कहा गया है। पत्र के आखिर में सुभाषिनी टी का हस्ताक्षर है। जितेंद्र की प्रारंभिक शिक्षा मध्य विद्यालय पेशम में हुई है। लंगटा बाबा उच्च विद्यालय मिर्जागंज से मैट्रिक परीक्षा पास की। आनंदा कॉलेज हजारीबाग से इंटर, गिरिडीह कॉलेज से स्नातक की है। रांची यूनिवर्सिटी से एमए, बीएड, एमफिल किया है। पंडित रविशंकर शुक्ला वि...