फरीदाबाद, अप्रैल 30 -- फरीदाबाद, कार्यालय संवाददाता। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने मंगलवार को संघ लोक सेवा आयोग परीक्षा 2024 में सफल रहे प्रदेश के 64 होनहार अभ्यर्थियों को सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि ये युवा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के संकल्प की पटकथा अपनी कलम से लिखेंगे। फरीदाबाद जिले से इस परीक्षा में सफलता प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों में बल्लभगढ़ की नम्रता अग्रवाल (रैंक 214), सेक्टर-28 के कनिष्क अग्रवाल (रैंक 279) और फरीदाबाद की पूनम कसाना (रैंक 485) शामिल हैं। मुख्यमंत्री ने इन्हें पवित्र गीता और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। यह समारोह चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री निवास पर आयोजित किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...