गिरडीह, अप्रैल 23 -- राजधनवार, प्रतिनिधि। बीजेपी नेता सह झारखंड के पूर्व आईजी लक्ष्मण प्रसाद सिंह के सुपुत्र दिव्यांशु शांडिल्य उर्फ गोनू भैया ने यूपीएससी की परीक्षा में सफलता प्राप्त कर धनवार सहित पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया है। दिव्यांशु शांडिल्य दिल्ली में रहकर सिविल सेवा की तैयारी कर रहे थे। इस दौरान एक दुर्भाग्यपूर्ण सड़क हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे। लेकिन उनका हौसला नहीं टूटा। क्षेत्र की जनता ने उनके स्वास्थ्य लाभ के लिए यज्ञ-हवन और विशेष प्रार्थनाएं की थी। धनवारवासियों की दुआएं और दिव्यांशु की कड़ी मेहनत रंग लाई और उन्होंने देश की सबसे प्रतिष्ठित परीक्षा में सफलता हासिल की। गोनू भैया की इस सफलता पर पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर है। स्थानीय लोगों और शुभचिंतकों ने उन्हें बधाई दी है और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। ...