देहरादून, दिसम्बर 27 -- विकासनगर। विकासननगर के वार्ड आठ के निवासी आयुष रोहिला पुत्र गिरीश रोहिला ने यूपीएससी परीक्षा में सफलता की है। जिसके लिए वार्डवासियों ने आयुष व उनके माता,पिता को बधाई देकर स्मृति चिन्ह भेंट किया। वार्ड सभासद भारत कालरा के नेतृत्व में वार्डवासी शनिवार के आयुष के घर पहुंचे। वहां उन्होंने यूपीएससी में चयन होने पर आयुष और उनके माता-पिता को बधाई दी। साथ ही आयुष को स्मृति चिह्न भेंट किया। इस दौरान भारत कालरा ने कहा कि यह हमारे वार्ड एवं शहर के लिए बहुत ही गर्व का विषय है कि आयुष का चयन यूपीएससी में हुआ है। इस मौके पर रामगोपाल गर्ग, उमाकांत अग्रवाल, रामप्रताप, महावीर, संजीव जैन, राजीव जैन, दिनेश रोहिला, नरेश शर्मा, राजेंद्र टंडन, पारस टंडन, अखिल जैन, शामित जैन, अंशुल गर्ग, अतुल महावर, अवि भंडारी, ललित रोहिला, अक्षय जैन, अर...