नई दिल्ली, मई 29 -- नई दिल्ली। संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने बुधवार को पंजीकरण और ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने के लिए एक नया आवेदन पोर्टल शुरू किया। यूपीएससी द्वारा जारी किए गए बयान के अनुसार, सभी आवेदकों के लिए आयोग की वेबसाइट का उपयोग करके नए पोर्टल पर नए सिरे से आवेदन भरना और अपने दस्तावेज अपलोड करना जरूरी है। आयोग का कहना है कि पुराना वन टाइम रजिस्ट्रेशन (ओटीआर) मॉड्यूल अब लागू नहीं होगा। यूपीएससी ने कहा कि यह पोर्टल अभ्यर्थियों का समय बचाने में मदद करेगा। साथ ही आयोग द्वारा आयोजित विभिन्न परीक्षाओं के लिए आवेदन करने में अंतिम समय की भीड़ से बचाएगा। आवेदन भरने और दस्तावेज अपलोड करने के संबंध में अभ्यर्थियों के मार्गदर्शन हेतु विस्तृत निर्देश होम पेज पर तथा सभी प्रोफाइल व मॉड्यूल पर उपलब्ध हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉ...