वाराणसी, जुलाई 28 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। बीएचयू के एम्फीथियेटर फुटबॉल ग्राउंड में सोमवार को मोहम्मद राजाउद्दीन मेमोरियल वाराणसी जिला फुटबॉल लीग में सोमवार को जय हिंद बनाम यूपीएससी के बीच मैच खेला गया। 30 वें मिनट में जय हिंद के डिफेंडर के यूपीएससी के खिलाड़ी को पेनल्टी एरिया में बाधा पहुंचने पर रेफरी ने पेनल्टी दे दी। पेनल्टी को आयुष सिंह ने गोल कर यूपीएससी को एक जीरो की बढ़त दिला दी। दूसरे हाफ में जय हिंद के खिलाड़ियों को दो आसान मौके मिले, मगर गेंद को गोल में नहीं भेज सके। मैच कि समाप्ति पर यूपीएससी एक जीरो से विजई रही। वहीं, दूसरा मैच बनारस स्पोर्टिंग बनाम शीएट की टीम के बीच खेला गया। पहले हाफ में दोनों टीमें गोलरहित बराबरी पर रहीं। दूसरे हाफ का खेल शुरू होते ही शीएट कॉलेज ने आक्रमण शैली अपनाई। प्रणाम स्वरूप खेल के 55 वें मिनट में ...