लखनऊ, मार्च 8 -- लखनऊ, कार्यालय संवाददाता लॉ मार्टिनियर गर्ल्स कॉलेज में शनिवार को अनएडेड प्राइवेट स्कूल्स एसोसिएशन के हुए चुनाव में सेंट जोसेफ समूह के प्रबंध निदेशक अनिल अग्रवाल को अध्यक्ष चुना गया। नवनिर्वाचित अध्यक्ष अनिल अग्रवाल ने कहा कि अनएडेड प्राइवेट स्कूल्स एसोसिएशन प्रशासन और सरकार के साथ तालमेल बनाकर चलेगा। कोई समस्या आने पर विद्यालयों के साथ हमेशा खड़ा रहेगा। सरदार निर्मल सिंह, प्रतिमा त्रिपाठी और गीतिका कपूर के निर्देशन में हुए चुनाव में तीन वर्ष के लिये नई कमेटी को गठन किया गया। एसोसिएशन की उपाध्यक्ष डॉ. माला मेहरा और रचित मानस कोषाध्यक्ष चुने गए। इसके अलावा वरिष्ठ उपाध्यक्ष बृजेन्द्र सिंह, डॉ. गीता गांधी, आश्रिता दास, डॉ. जावेद आलम, मनीष सिंह, राजीव तुली, इशान शर्मा, जीवन खन्ना और संयुक्त सचिव रीता खन्ना, ख्वाजा सैफी यूनुस ...