लखनऊ, अगस्त 19 -- परिवहन विभाग में तैनात एक महिला दलित कर्मी से फोन पर अभद्रता की गई। महिला कर्मी (फोरमैन) पर काम में लापरवाही का आरोप लगाया गया। महिला कर्मी के मुताबिक 31 जुलाई को रात 12 बजे उसके पास फोन आया। फोन करने वाले ने बताया कि वह उसका विभागीय अधिकारी एसएस त्रिपाठी बोल रहे हैं। बोला आप ड्यूटी टाइम पर नहीं पहुंचती हैं। अभद्रता कर गालीगलौज की। अमर्यादित शब्दों का प्रयोग किया। पीड़िता ने फोन काट दिया। इसके बाद 1090 पर फोन कर शिकायत की। अगले दिन थाने में तहरीर दी। इंस्पेक्टर आशियाना ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...