देहरादून, जनवरी 21 -- देहरादून, वरिष्ठ संवाददाता। प्रेमनगर थाना क्षेत्र के बिधौली में यूपीईएस के सीएस तृतीय वर्ष के छात्र पर जानलेवा हमले का मामला सामने आया है। आरोपियों ने लोहे की रॉड से वार कर छात्र के सिर की हड्डी तोड़ दी। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने तीन नामजद और एक अज्ञात आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दी गई तहरीर में यतिन अत्री निवासी पुलिस लाइन, सेक्टर-30, फरीदाबाद (हाल निवासी पावर एंड बैंकिंग कॉलोनी, बिधौली) ने बताया कि वह यूपीईएस में कंप्यूटर साइंस का छात्र है। घटना बीते 12 दिसंबर की देर रात करीब 3:30 बजे की है। यतिन अपने दोस्त कौशल और राहुल के साथ पौंधा की ओर जा रहा था। आरोप है कि बिधौली रोड पर आरव पीजी (किशनपुर बोर्ड) के पास अमन रावत नामक युवक ने अपने साथियों लक्की कोचर, अनुज कुकरेती और एक अन्य को बुल...