मुजफ्फरपुर, नवम्बर 20 -- मुजफ्फरपुर, प्रसं। सकरा के बिशनपुर बघनगरी निवासी निरंजन कुमार पांडेय के खाते से साइबर शातिरों ने एक लाख रुपये उड़ा लिए। इसको लेकर निरंजन पांडेय ने साइबर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस को बताया है कि वह किसी तरह का ऑनलाइन लेनदेन नहीं करते हैं। लेकिन, उनके खाते से यूपीआई एप के जरिए रुपये की निकासी की गई है। बताया कि जब खाते से निकासी का मैसेज आया तो इसकी जानकारी हुई। साइबर थाना के इंस्पेक्टर अरविंद कुमार को जांच की जिम्मेवारी सौंपी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...