रांची, सितम्बर 19 -- रांची, विशेष संवाददाता। यूनिसेफ झारखंड और एमिटी यूनिवर्सिटी रांची ने युवाओं को चेंजमेकर के रूप में सशक्त बनाने के उद्देश्य से साझेदारी की शुरुआत की है। इसके माध्यम से युवाओं को स्वास्थ्य, पोषण, शिक्षा, संचार, एडवोकेसी, साझेदारी व बाल संरक्षण जैसे मुद्दों पर प्रशिक्षित किया जाएगा। इसके तहत शुक्रवार को विद्यार्थियों के बीच बाल अधिकारों और गैर-संचारी बीमारी पर सत्र आयोजित हुआ। एमिटी यूनिवर्सिटी, झारखंड के कुलपति डॉ अशोक के श्रीवास्तव, डीन एमएपी डॉ अभिषेक त्रिपाठी, यूनिसेफ झारखंड की कम्युनिकेशन, एडवोकेसी एवं पार्टनरशिप स्पेशलिस्ट आस्था अलंग व स्वास्थ्य अधिकारी डॉ वनेश माथुर मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...