पौड़ी, जुलाई 19 -- हेमवती नंदन बहुगुणा केंद्रीय विश्वविद्यालय में विधि स्नातक और बीलिब पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए 27 जुलाई तक की तिथि दी गई है। केंद्रीय विश्वविद्यालय के पौड़ी परिसर निदेशक डॉ यूसी गैरोला ने बताया कि विश्वविद्यालय ने इसके लिए सर्कुलर जारी किया है। जिसके मुताबिक उक्त पाठ्यक्रमों में प्रवेश चाहने वाले वे अभ्यर्थी जिन्होंने सीयूईटी यूजी परीक्षा दी है, उन्हें 27 जुलाई तक समर्थ पोर्टल पर पंजीकरण करना जरूरी है। पंजीकरण के लिए विश्वविद्यालय परिसर और विश्वविद्यालय से संबद्ध महाविद्यालयों के लिए अलग-अलग लिंक जारी किया गया है। अभ्यर्थी को पंजीकरण से पहले सबद्ध कॉलेजों व संस्थानों के पाठ्यक्रम व उनससे संबंधित पात्रता के मनदंड़ों आदि की जानकारी पता कर लेनी चाहिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्...