मथुरा, नवम्बर 29 -- एसकेएस इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के तहत संचालित एसकेएस हॉस्पिटल मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च सेंटर में एमबीबीएस पाठ्यक्रम सत्र 2025-26 का ओरिएंटेशन कार्यक्रम शुक्रवार को हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विश्वविद्यालय के प्रति कुलाधिपति प्रो. एनसी गौतम रहे। इस सत्र में कुल 200 छात्रों ने प्रवेश लिया है, जिनमें 112 छात्र एवं 88 छात्राएं शामिल हैं। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन कर किया गया। इसके बाद अतिथियों को पटुका पहनाकर सम्मानित किया गया। विकास शर्मा ने पीपीटी के माध्यम से एसकेएस समूह द्वारा संचालित शिक्षण एवं वाणिज्यिक संस्थानों की जानकारी प्रस्तुत की। विशेष कार्याधिकारी डॉ. आरएस जायसवाल ने मुख्य अतिथियों एवं नवप्रवेशित छात्रों का स्वागत किया। प्रति कुलाधिपति प्रो. एनसी गौतम ने कहा कि अपने लक्ष्...