कानपुर, नवम्बर 12 -- कानपुर। एलनहाउस पब्लिक स्कूल, रूमा ने कॅरियर विथ कृति के सहयोग से यूनिवर्सिटी फेयर का आयोजन किया गया। इस मेले में 50 से अधिक राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय विश्वविद्यालयों ने भाग लिया, जिसमें छात्रों को जानकारियां दी गईं। सही कॅरियर विकल्प चुनने में मार्गदर्शन मिला। छात्रों ने इंजीनियरिंग, चिकित्सा, लिबरल आर्ट्स, डेटा साइंस, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और सतत विकास जैसे उभरते हुए क्षेत्रों के पाठ्यक्रमों का पता लगाया। प्रिंसिपल करुणा सेजपाल ने आयोजन के परिणाम पर संतोष व्यक्त किया। कहा, यह फेयर एलनहाउस पब्लिक स्कूल, रूमा की प्रतिबद्धता का प्रमाण है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...