फरीदाबाद, नवम्बर 21 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। अल फलाह यूनिवर्सिटी एवं अस्पताल के संचालन को लेकर लोग असमंजस में है। यूनिवर्सिटी बंद होने की आशंका को देखते हुए अभिभावक एकता मंच के साथ ही अभिभावक अब आगे आने लगे हैं। उन्होंने कहा कि अस्पताल बंद होना न केवल छात्रों के भविष्य पर प्रहार है, बल्कि ग्रामीण क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं पर भी बड़ा असर पड़ेगा। इसे लेकर छात्रों के अभिभावक शनिवार को सुबह करीब 11 बजे अस्पताल पहुंचेगे और अपनी बात रखेंगे। अभिभावक एकता मंच के नेतृत्व में अभिभावकों ने कहा कि अस्पताल को चालू रखा जाए और छात्रों के भविष्य को सुरक्षित किया जाए। मंच का कहना है कि किसी भी संस्थान के संचालन से जुड़े आरोपों या विवादों की सजा छात्रों को नहीं मिलनी चाहिए। अभिभावक एकता मंच के प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट ओपी शर्मा और प्रदेश महासचिव कैल...