हल्द्वानी, मई 24 -- हल्द्वानी। यूनिवर्सल कान्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल में सत्र 2025-26 के लिए छात्र परिषद का गठन और शपथ ग्रहण समारोह हुआ। उदित उप्रेती (हेड बॉय), साक्षी बधानी (हेड गर्ल), आयुष मेहरा (वाइस हेड बॉय), किंजल मनराल (वाइस हेड गर्ल), गौरव सिंह और मिताशी रावत (स्पोर्ट्स कैप्टन), राघव तिवारी और तृप्ति पांडे (कल्चरल हेड), आदर्श सिंह, गर्वित मेर, गीता दानू, ज्योति भैसोड़ा (डिसिप्लिन हेड), राहुल पलड़िया, प्रियांशु धानक, साकेत जोशी, अनंत सिंह बोहरा (हाउस कैप्टन), आकांक्षा, दिव्या, निहारिका खाती, यशस्वी कबडवाल (हाउस वाइस कैप्टन) चुने गए। प्रधानाचार्या मंजू जोशी ने शपथ दिलाई। यहां प्रबंध निदेशक सुनील जोशी, उप प्रधानाचार्य पीडी पलड़िया, समन्वयक एचएस बोरा, कंचन पंत आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ ...