प्रयागराज, नवम्बर 4 -- प्रयागराज। यूनियन बैंक ऑफ इंडिया क्षेत्रीय कार्यालय प्रयागराज की ओर से सतर्कता जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत मंगलवार को जागरूकता रैली निकाली गई। बैंक के क्षेत्र प्रमुख नीरज कुमार ओझा ने केंद्रीय सतर्कता आयोग के संदेश 'सतर्कता हमारी साझा जिम्मेदारी' को जन-जन तक पहुंचाने के लिए ई-रिक्शा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर उप क्षेत्र प्रमुख सुशील कुमार तिवारी व अभिषेक कुमार, मुख्य प्रबंधक रोहित नारायण सिंह, मुकेश दोभाल, राजीव कुमार व अजित प्रताप सिंह सहित अन्य बैंककर्मी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...