अंबेडकर नगर, अगस्त 8 -- दुलहूपुर। वित्तीय समावेशन संतृप्ति अभियान के तहत यूनियन बैंक आफ इंडिया ने जलालपुर ब्लाक सभागार में कैम्प लगा कर विभिन्न योजनाओं के कुल 20 लाभार्थियों को एक करोड़ रुपए का ऋण वितरित किया। कैम्प के दौरान यूनियन बैंक के उपक्षेत्र प्रमुख शैलेन्द्र भदौरिया व बीडीओ जलालपुर ने लाभार्थियों को लोन वितरित करते हुए जीवन ज्योति सुरक्षा बीमा समेत विभिन्न सरकारी योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी। इस दौरान पीएम सूर्यघर, मुख्य मंत्री उद्यम योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, स्वयं सहायता समूह के कुल 20 लाभार्थियों को ऋण वितरित किया गया। कैम्प के बीच जीवन ज्योति योजना की लाभार्थी मधु गौड़ को दो लाख का चेक प्रदान किया गया। इस मौके पर यूनियन बैंक के शाखा प्रमुख रविराज, लोन अधिकारी अहमद रजा, सुमित निगम, जनार्दन शुक्ल, भाजपा नगर अध्यक्ष संदीप अग्र...