देहरादून, मई 1 -- देहरादून। यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के क्षेत्रीय कार्यालय देहरादून की ओर से गुरुवार को देहरादून में एमएसएमई, चालू और बचत खाता आउटरीच एक्सपो का आयोजन किया गया। आईआरडीटी ऑडिटोरियम सर्वे चौक में हुए कार्यक्रम में 110 ग्राहकों ने भाग लिया। ग्राहकों को स्वीकृति पत्र वितरित किए गए। लगभग Rs.262 करोड़ की सैद्धांतिक ऋण स्वीकृतियां प्रदान की गईं। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि इंडस्ट्रीज एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के अध्यक्ष पंकज गुप्ता, जोनल ऑफिस मेरठ के उप महाप्रबंधक पार्थसारथी मिश्रा ने कार्यक्रम को संबंधित किया। मौके पर क्षेत्रीय कार्यालय देहरादून के क्षेत्रीय प्रमुख मनोहर सिंह, उप क्षेत्रीय प्रमुख (एजीएम) प्रशांत कटियार आदि मौजूद थे।

हिंदी हिनà¥�दà¥�सà¥�तान की सà¥�वीकृति से à¤�चटीडà¥...