प्रयागराज, दिसम्बर 31 -- इलाहाबाद टेंपो टैक्सी ई रिक्शा यूनियन के उपाध्यक्ष रघुनाथ द्विवेदी व महामंत्री रमाकांत रावत ने बुधवार को सात आटो स्टैंड पर अलाव की व्यवस्था की। यूनियन के अध्यक्ष विनोद चंद दुबे ने बताया कि नए साल पर यूनियन की ओर से गरीबों को कम्बल वितरण किया जाएगा। रघुनाथ द्विवेदी ने कहा कि स्टैंड कचहरी, बैंक रोड, प्रयाग स्टेशन, रामबाग, क्रास्थवेट गर्ल्स इंटर कॉलेज के सामने, दारागंज रेलवे स्टेशन, करेली और झलवा में अलाव का इंतजाम किया गया है। माघ मेला में ई-रिक्शा चालकों को नए ड्रेस में भेजने की तैयारी है। किराया सूची भी जल्द ही जारी की जाएगी। इस दौरान राजेंद्र जायसवाल, शिबू रावत, संन्तोष सिंह, रिंकू राय, राजेश कुशवाहा आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...