धनबाद, नवम्बर 30 -- झरिया। जमसं नेता मोरीश जुदे लीपर्ट (56) का निधन शुक्रवार को इलाज के दौरान धनबाद केंद्रीय अस्पताल में हो गया। वह पीबी एरिया के एकड़ा वर्कशॉप में कार्यरत थे। घटना की सूचना मिलते ही यूनियन के महामंत्री सिद्धार्थ गौतम उनके परिवार से मिलकर उन्हें ढाढ़स बंधाया। कहां के इस दुख की घड़ी में पूरा यूनियन उनके परिवार के साथ खड़ा है। शनिवार को बस्ताकोला वर्मा बंगला परिसर में यूनियन के पदाधिकारी ने सभा कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इनके असामायिक निधन पर जमसं के कृष्णा कुमार सिंह, रामायण चौधरी, अमरजीत पासवान, संजय साव, नरेश यादव, टीके चटराज, राम अवध सिंह, अमित कुमार ने शोक जताया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...