बोकारो, जुलाई 30 -- यूनियन नेताओं व अधिकारियों ने जताया शोक कथारा। सीसीएल कथारा कोलियरी में केटेगरी वन के पद पर कार्यरत बंशी कमार का मंगलवार को कथारा क्षेत्रीय अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया। बड़े पुत्र प्रह्लाद करमाली ने बताया कि पिता की तबीयत खराब होने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के क्रम में उन्होंने दम तोड़ दिया। अस्पताल पहुंचे श्रमिक नेता प्रमोद कुमार सिंह, मो इस्लाम, रामेश्वर कुमार मंडल, पूर्व मुखिया घनश्याम प्रसाद एवं कथारा कोलियरी के कार्मिक प्रबंधक गुरु प्रसाद मंडल सहित अन्य अधिकारियों ने शोकाकुल परिवार को ढांढ़स बंधाते हुए शोक प्रकट किया। अस्पताल प्रबंधन ने कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। मृतक रामगढ़ जिला के गोला थाना अंतर्गत बंदा गांव के निवासी थे जहां उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।...