रांची, नवम्बर 25 -- रांची, विशेष संवाददाता। यूनियन क्लब एंड लाइब्रेरी क्लब के स्थापना दिवस समारोह के तहत मंगलवार को योग और कराटे का प्रदर्शन किया गया। कराटे गुरु मानस सिन्हा और नंदकिशोर की देखरेख में कराटे प्रस्तुत किया गया। इसमें लगभग 50 प्रतिभागियों ने भाग लिया। इसके बाद योग गुरु सुशांत भट्टाचार्य और राहुल पोद्दार की देखरेख में योग प्रस्तुत किया गया। लोगों के जीवन में योगाभ्यास के क्या लाभ हैं, इस पर भी चर्चा हुई। इस दौरान क्लब के सभी सदस्य मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...