धनबाद, मई 25 -- धनबाद। यूनियन क्लब वर्ष-2025-26 के कार्यकाल के लिए चुनाव की घोषणा हो गई। 29 जून को वार्षिक आमसभा होगी। इसके बाद चुनाव प्रक्रिया शुरू होगी। इसके लिए रिटर्निंग अधिकारी प्रवीर कृष्णा व सहायक रिटर्निंग अधिकारी सूरज जिंदल को नियुक्त किया गया है। कुल 10 पदों पर चुनाव होगा। इन पदों पर होगा चुनाव: कार्यकारी निदेशक में पांच और अन्य के लिए एक-एक पद पर चुनाव होगा। वहीं कार्यकारी निदेशक की घोषणा की गई है। शनिवार की रात चुनाव की घोषणा की गई। नामांकन-पत्रों की बिक्री शुरू हो गई है। नामांकन के लिए 10 से 12 जून की तिथि निर्धारित की गई है। 14 जून को नामांकन वापसी की अंतिम तिथि है। नामांकन-पत्रों की स्क्रूटनी 15 व 16 जून को की जाएगी। 17 जून को वैध प्रत्याशियों की सूची जारी की जाएगी। इसके बाद 29 जून को चुनाव होगा। दिन में क्लब के सदस्य वोट ड...