रांची, नवम्बर 24 -- रांची, विशेष संवाददाता। यूनियन क्लब एंड लाइब्रेरी के 161वें स्थापना दिवस पर आयोजित सात दिवसीय कार्यक्रमों की शृंखला में दूसरे दिन सोमवार को काव्यपाठ और संगीत का आयोजन किया गया। क्लब के सचिव सेतांक सेन ने क्लब के गौरवशाली इतिहास पर चर्चा की। मौके पर यूनियन क्लब की बांग्ला कक्षा के शिक्षकों- अरुंधति मुखर्जी व चैताली सरकार, विद्यार्थी अभिजय घोष, ऐश्वर्या सेनगुप्ता, संजू मंडल मानवी मंडल और उनके सार्थियों ने संगीत प्रस्तुत किया। लिली मुखर्जी, रिंकू बनर्जी, चैताली सरकार, लिपिक राय ने गीत प्रस्तुत कर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। काव्य पाठ में- बुलबुल सरकार, सुबीर लाहिड़ी, प्रबीर दास गुप्ता, लिपिक राय, मिनती बनर्जी, करबी दत्ता, मीता भट्टाचार्य, उत्पल सिंह, मुक्ति मानसी, आयना देवनाथ, सुपर्णा चटर्जी, बर्णाली चक्रवर्ती और निरूपम सेन ...