लोहरदगा, दिसम्बर 6 -- लोहरदगा, संवाददाता। इंडियन नेशनल ट्रेड यूनियन कांग्रेस-इंटक की बैठक शनिवार को गुरदारी बाक्साइट माइंस में यूनियन के अध्यक्ष आलोक कुमार साहू की अध्यक्षता में हुई। इसमें मजदूरों ने अपनी समस्याओं से अवगत कराते हुए उसका निदान करने की मांग की। रैयतों की जमीन समतलीकरण कराने, मजदूरी बढ़ाने,ड्रेस उपलब्ध कराने ,जूता उपलब्ध कराने, मजदूरी में किए जा रहे विसंगति को दूर करने, पहाड़ी भत्ता देने, मेडिकल भत्ता देने, एक माह के बाद वेतन मिलता है, उसको समय से दिलाने ,पीने के पानी की व्यवस्था करने, शिक्षा, सड़क पर ध्यान देने, अच्छा दवाई उपलब्ध कराने, बस को ककरंग से डूमरपाठ तक चलाने जैसे अनेक समस्याओं से अवगत कराया गया। आलोक कुमार साहू ने कहा कि इंटक यूनियन राष्ट्रीय स्तर का संगठन है । पूरे राष्ट्र में मजदूरों के हक हुकूक के लिए लड़ाई लड़...