रांची, फरवरी 20 -- रातू, प्रतिनिधि। रिंग रोड स्थित टयुलिप हॉस्पीटल के प्रबंधक व हॉस्पीटल में ठेकेदारी कर रहे ठेकेदार व मजदुर युनियन संघ गुरूवार को रातू थाना परिसर में बैठक हुई। बैठक से मिली जानकारी के अनुसार ठेकेदार ने जो आरोप टयुलिप हॉस्पीटल के प्रबंधक पर लगाया था कि उन्होने ढाई लाख रूपया मजदुरी का नही दे रहे है। रातू थाना में हुई बैठक में ठेकेदार ने इस संबंध में कोइ्र सबुत नही दे पाये। वही हॉस्पीटल प्रबंधक के अनुसार हिसाब किताब में ठेकेदार के पास ही हॉस्पीटल प्रबंधन का लगभग चार लाख रूपया निकलने की बात सामने आई है। शुक्रवार को एक बार फिर से हिसाब किताब कर सही स्थिति सामने आएगी। हॉस्पीटल प्रबंधन ने बताया कि अभी तक ठेकेदार द्वारा लगाया आरोप पुरी तरह झुठ निकला। इस संबंध में मजदुर युनियन और ठेकेदार से बात कर उसका पक्ष जानने का प्रयास किया गय...