धनबाद, मई 18 -- धनबाद नौ जुलाई को आहूत राष्ट्रव्यापी हड़ताल में कोल सेक्टर की यूनियनें एमडीओ (माइन डेवलपर एंड ऑपरेटर) के खिलाफ विशेष पहल पर जोर दे रही हैं। यूनियन सूत्रों ने बताया कि आनेवाले दिनों में कोयला क्षेत्र के निजीकरण की सबसे बड़ी कोशिश एमडीओ के रूप में देखने को मिलेगी। एमडीओ को आउटसोर्सिंग से ज्यादा गंभीर माना जा रहा है। कहते हैं कि एमडीओ के तहत लंबे समय के लिए कोयला खदानें निजी कंपनियों को दे दिया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...