कोटद्वार, मई 1 -- गुरुवार को सीडीओ पौड़ी, गिरीश गुणवंत ने कोटद्वार के सिगड्डी ग्रोथ सेंटर स्थित जैम और अचार आदि खाद्य पदार्थ बनाने वाली यूनिट बेनजोश एंटरप्राइजेज का दौरा किया और यूनिट में हो रहे काम का जायजा लिया। उनके वहां पहुंचने पर यूनिट मालिक कमल जोशी और अन्य कर्मचारियों ने सीडीओ का स्वागत किया। यूनिट मालिक कमल जोशी ने बताया यूनिट उत्तराखंड के किसानों को अपने साथ लगातार जोड़ते हुए कार्य कर रही है। वहीं सीडीओ कार्यालय ने इस साल अंजीर का गूदा और बुरांश के फूल इकट्ठा करने में यूनिट की मदद की है। कहा कि यूनिट उत्तराखंड के ग्रामीण उत्थान और सतत विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं। वहीं सीडीओ गिरीश गुणवंत ने यूनिट की ओर से किए जा रहे कार्यों की सराहना की।

हिंदी हिनà¥�दà¥�सà¥�तान की सà¥�वीकृति से à¤�à¤...