हरदोई, अक्टूबर 29 -- हरदोई। भाजपा पदाधिकारियों की व्यवस्था बैठक पिहानी चुंगी स्थित डीएवी स्कूल में हुई। इसमें सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर हरदोई विधानसभा में आयोजित होने वाली ''यूनिटी रन'' को सफल बनाने के लिए तैयारी की रूपरेखा तय की गई। विधानसभा यूनिटी रन प्रभारी पूर्व जिलाध्यक्ष राजीव रंजन मिश्र ने कहा कि यह दौड़ देश की एकता, अखंडता और सरदार पटेल के योगदान को जन-जन तक पहुँचाने का सशक्त माध्यम बनेगी। रन फॉर यूनिटी के मार्ग, समय, संयोजन और सुरक्षा-व्यवस्था पर चर्चा हुई। यह दौड़ सभी विधानसभाओं में की जाएगी। इसमें युवाओं, विद्यार्थियों, एनसीसी, एनएसएस जैसे संगठनों की विशेष भागीदारी होगी। प्रत्येक बूथ स्तर पर सरदार पटेल के चित्र पर पुष्पांजलि, संगोष्ठी, निबंध, भाषण प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। संयोजक अतुल सिंह ने बताया ...