औरंगाबाद, जुलाई 4 -- दाउदनगर, संवाद सूत्र। दाउदनगर प्रखंड के राजकीयकृत उच्च विद्यालय एकौनी के खेल मैदान में चार दिवसीय यूनिटी रंग महोत्सव को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है। मीडिया प्रभारी अंबुज कुमार ने कहा कि इस रंगारंग नाट्य आयोजन का शुभारंभ पूर्वांचल थिएटर, मुंबई की टीम द्वारा संक्रमण नामक नाटक की प्रस्तुति से होगा। संक्रमण नाटक के लेखक कामतानाथ हैं, जबकि निर्देशन रतनलाल ने किया है। यूनिटी रेपुरा द्वारा आयोजित यह महोत्सव 5 जुलाई से 8 जुलाई तक चलेगा। देश के विभिन्न कोनों से रंगकर्मी भाग लेंगे। इस आयोजन का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र में रंगमंच की संस्कृति को बढ़ावा देना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...