पीलीभीत, नवम्बर 19 -- बरखेड़ा। माय भारत की ओर से लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के मौके पर बरखेड़ा विधानसभा में यूनिटी मार्च निकाला गया। यूनिटी मार्च ज्योरहा क ल्यानपुर गांव से शुरू होकर कस्बा स्थित जूनियर हाईस्कूल पहुंचकर सभा के साथ कार्यक्रम संपन्न हो गया। कार्यक्रम का नेतृत्व विधायक जयद्रथ उर्फ प्रवक्तानंद ने नेतृत्व किया। मुख्य अतिथि कृषि राज्यमंत्री/प्रभारी मंत्री बलदेव सिंह औलख मौजूद रहे। क्षेत्रीय अध्यक्ष दुर्विजय शाक्य, जिलाध्यक्ष संजीव प्रताप सिंह शामिल हुए। जूनियर हाईस्कूल ग्राउंड में विशाल जनसभा का आयोजन किया गया। मार्च के दौरान भारी भीड़ रही। जगह-जगह पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया। सरदार पटेल को नमन करते हुए देश की एकता और अखंडता बनाए रखने का संकल्प लिया गया। संबोधित में प्रभारी मंत्री बलदेव सिंह ने कहा कि स्वदेश...